
लखनऊ| राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित पहले ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ODOP) का शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व अन्य मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रपति के समक्ष लघु क्षेत्र के ख्याति प्राप्त कंपनियों अमेजन, क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई), एनएसई बीएससी और जीई हेल्थकेयर के प्रतिनिधियों व राज्य सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागज डिजिटल रूप में भी होंगे वैध
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सबसे पहले प्रदेश के सभी 75 जिलों से संबंधित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे। राष्ट्रपति वहां मौजूद उद्यमियों से बातचीत भी करेंगे।
राष्ट्रपति ओडीओपी कॉफी टेबल बुक के विमोचन साथ-साथ ओडीओपी वेबसाइट व टोलफ्री नंबर का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा लाभार्थिंयो को ऋण पत्र और टूल किट का वितरण किया जाएगा। समिट में 4084 लाभार्थियों को 1000 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरित किया जाएगा।