गोरखपुर दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र, कहा- “अब कांग्रेस के जाने का वक्त आ गया है”

त्रिवेंद्र सिंह रावतगोरखपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर हैं। आज दौरे का दूसरा दिन है। गोरखपुर दौरे के पहले दिन यानी रविवार को शाम, सीएम त्रिवेंद्र गोरखपुर पहुंचे। सीएम त्रिवेंद्र ने यहां गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “अब कांग्रेस के जाने का वक्त है। वह जा रही है। अब गुजरात में बीजेपी की सरकार आ रही है”।

प्रदेश सरकार दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत : सीएम योगी

वहीं, यूपी-उत्तराखंड के परिसंपत्तियों के बंटवारे के विवाद पर बोलते हुए कहा कि “जो समस्याएं लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। अब समय आ गया है कि उनका समाधान हो। जो वर्तमान उत्तर प्रदेश की और उत्तराखंड के सरकार है या फिर दिल्ली में जो सरकार है, वह समस्याओं के समाधान करने में विश्वास रखती है”।

उप राष्ट्रपति पहुंचे लखनऊ, कल कानपुर के लिए होंगे रवाना

“इसलिए अब जो समस्याएं हैं उनके समाधान का समय आ गया है।उन्होंने बताया कि ‘अधिकारी लेवल पर मीटिंग हुई है, लेकिन अब लगता है कि कई निर्णय ऐसे हैं जो मुख्यमंत्रियों को बैठकर ही उसका समाधान निकल पायेगा”।

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र रावत गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वे महाराणा शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं दोपहर 12।30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV