किम जोंग के समर्थन में उतरे केरल के सीएम, तारीफ में पढ़े कसीदे

पी. विजयनतिरुअनंतपुरम: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका सहित पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है. वो लगातार दुनिया भर में परमाणु हमले करने की चेतावनी दे रहा है जिसे भारत सरकार भी बड़ा खतरा मान रही है. वहीं, केरल की वामपंथी सरकार के मुखिया पी. विजयन ने किम जोंग की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

पी. विजयन को भाया तानशाह

कोझिकोड में सीपीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजयन ने तानाशाह किम जोंग की तारीफ की और अमेरिका को चुनौती देने वाला बताया है.

यह भी पढ़ें : हमास को नागवार गुजरी जेरूसलम पर अमेरिका की दखलअंदाजी, काबू पाने की कर रहे प्लानिंग

उन्होंने कहा कि, ‘नॉर्थ कोरिया इस वक्त अमेरिका के खिलाफ रहने की मुश्किल रणनीति पर काम कर रहा है. अमेरिका के ऊपर दबाव बनाने में नॉर्थ कोरिया सफल है.’

इससे पहले भी विजयन अमेरिका की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं लेकिन इस बार उनके इस बयान की खूब आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के बाद फिलिस्तीन पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नज़र, जल्द उठा सकते हैं बड़ा कदम

बता दें कि साल 2018 के पहले ही दिन उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को परमाणु हमले की चेतावनी दी थी. अपनी चेतावनी में किम ने कहा था कि परमाणु मिसाइल का बटन उसकी टेबल पर ही लगा है. जिसे वो जब चाहे दबा सकता है.

LIVE TV