अगले 7 दिनों तक सरगुजा संभाग के प्रवास रहेंगे सीएम बघेल, नई सौगातों का कर सकते हैं ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले सात दिनों तक राज्य के सरगूजा संभाग के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा 4 मई से 11 मई तक चलेगा। इस दौरे के दौरान सीएम बघेल सरगूजा में ही रहकर आमजनमानस के समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निवारण भी करेंगे।

इसके साथ ही वो निर्धारित विधान सभा में किसी भी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम बघेल इस प्रवास के दौरान सरगूजा संभाग को नई सौगात देने के लिए घोंषणा भी कर सकते हैं।
मिली ख़बरों के मुताबिक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान नरवा घुरवा बाड़ी योजना का निरीक्षण भी कर सकते हैं। जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा मैदानी अमला को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएम का उड़न खटोला निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में अचानक कहीं भी उतर सकता है, जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।