दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामला, CM केजरीवाल ने कहा- क़ानून व्यवस्था को ठीक करें

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नौ साल की बच्ची की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए कई पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की।

सीएम केजरीवाल उन्होंने कहा, पीड़िता और उसके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है। सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी। सीएम केजरीवाल ने कहा, इस मामले में हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे। मामले में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी ताकि दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जा सके। दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की ज़रूरत है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है, इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं।

9 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मामले पर इंगित प्रताप सिंह DCP साउथ वेस्ट का कहना है कि बच्ची के शरीर के बचे हुए अंगों का कल पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों के बोर्ड ने बताया है कि शरीर के​ जितने अंग हैं उनसे मौत के कारण का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अवशेषों को हम परिवार को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी होती है। अगर आरोपी मान जाते हैं तो हम लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करेंगे। हम लोग आरोपियों को न्यायिक हिरासत से रिमांड में लाएंगे और पूछताछ करेंगे।

LIVE TV