CM शिवराज का कमलनाथ पर हमला, बोले- मनोबल तोड़ने का काम न करें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोला है। सीएम शिवाराज ने कहा है कि कमलनाथ देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरा भारत कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना और इंडियन कोरोना वाला बयान देना क्या कांग्रेस, कमलनाथ और सोनिया गांधी को शोभा देता है? महासंकट की इस घड़ी में कमलनाथ, आप घटिया राजनीति कर रहे ।

Virtual meetings a 'tamasha', call month-long lockdown to contain Covid:  BJP MLA to MP CM Chouhan - India News

सीएम शिवराज ने कहा क्या आपके इस बयान से दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा? क्या देश के सम्मान पर चोट नहीं पहुंचेगी? क्या यह बयान राष्ट्र द्रोह जैसा नहीं है? सोनिया गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेता पर कोई कार्रवाई करेंगी।

LIVE TV