CM योगी देर रात पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, महोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी देर रात गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव में भी शामिल रहेंगे। साथ ही सीएम योगी उन लोगों को सम्मानित करने वाले हैं जिन्होंने गोरखपुर का नाम देश व दुनिया में रोशन किया गया।

उत्तर प्रदेश को लेकर सीएम योगी काफी सख्ती से काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल अयोध्या में हुए दीपोत्सव को लोग देखते ही रह गए। वहीं अब इस महोत्सव का लोगों को बड़ी बेसबरी से इंतजार है। गोरखपुर मंदिर पहुंच सीएम योगी न ही सिर्फ जायजा बल्कि गोरखनाथ जी के दर्शन कर देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रर्थना की। बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई जा चुकी है जिसमें से लखनउ का नाम भी शामिल है।

LIVE TV