CM उद्धव ठाकरे का सरकार पर वार, कहा किसानों को रोकने वाले नहीं रोक पाते घुसपैठियों को

मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-
कृषि कानून को लेकर कई महीनों से देश भर में बहस छिड़ी हुई है। इसी के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर काफी समय से किसानो का आंदोलन चल रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार ने अब तक कई प्रयास किये हैं। इसी आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

आंदोलन का समर्थन करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुसीबतों में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा कर उनकी परेशानियों को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बिजली और पानी काट कर उनके आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है। सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर किल-कांटे बिछाने का काम बॉर्डर पर होता तो घुसपैठ नहीं होती।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा, ”किसान परेशान हैं। बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं। अगर यही तैयारी चीन-बांग्लादेश बॉर्डर पर होती तो घुसपैठ नहीं होती।”
भारतीय जनता पार्टी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान देकर हमारे सैनिकों का अपमान किया है। ऐसा कहकर उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर घोर आपत्ति जतायी।

फडणवीस बोले, ”सीएम ठाकरे का बयान हमारे सैनिकों का अपमान है। हमारे सैनिक -30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चीनी का मुकाबला करते हैं और भारत की जमीन की रक्षा करते हैं। ऐसी स्थिति में जहां जीवन मुहाल है वहां हमारे सैनिक चीन को आईना दिखाते हैं। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।”

LIVE TV