CM योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का 89 की उम्र में हुआ निधन, दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन की खबरें कल देर शाम से ही आने लग गईं थीं. हालांकि यह सभी खबरें गलत साबित हुईं. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज 89 की उम्र में निधन हो गया है. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और उनकी हालत गंभीर थी. वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज यानी सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली.

योगी के पिता

 

सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की सूचना दे दी गई है. खास बात है कि जब यह खबर सीएम योगी को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे. खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया है. पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

LIVE TV