पत्ता साफ़ होते ही बौखलाए कुमार, ‘विश्वास’ के लायक नहीं आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपने तीन राज्यसभा उमीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके तहत संजय सिंह, नारायण दत्त गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिया गया है. नामों का ऐलान होते ही ‘आप’ में चल रहा आंतरिक घमासान अब खुल कर सामने आ गया है.
आम आदमी पार्टी में घमासान
‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने राज्यसभा के टिकट वितरण में भारी अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि JNU समेत सारे मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं खुद के इस दंड का स्वागत करता हूं.
यह भी पढ़ें : AAP ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता साफ
इस दौरान कुमार काफी तल्ख़ दिखे. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यसभा उमीदवारों को बधाई हो. उम्मीद है वो अच्छा काम करेंगे लेकिन टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता.
इससे पहले, बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक में संजय सिंह, नारायण दत्त गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाने पर मुहर लगा दी गई. इसी के साथ पार्टी से कुमार विश्वास और आशुतोष को पत्ता कट गया.
यह भी पढ़ें : चीन में अब नहीं होगा हाथियों के दांत का व्यापार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया की 18 बड़े नामों पर चर्चा की गई थी. जिसके बाद इन तीन नामों पर सहमति बनी है.