विवाद खत्म करने आगे आए CJI, नाराज जजों से की मुलाकात!

नई दिल्ली। देश में पहली बार मीडिया के सामने आए चारों जज से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार को मुलाकात की। जस्टिस मिश्रा और बाकी सीनियर जजों के बीच यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली।

चीफ जस्टिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चीफ जस्टिस ने संवादहीनता दूर करने की एक कोशिश की। इसके तहत उन्होंने चारों नाराज जजों से मुलाकात कर उनसे 15 मिनट तक चर्चा की।’ सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि चीफ जस्टिस ने अपनी तरफ से शांति प्रस्ताव की पहल की है।

बता दें कि जस्टिस जे. चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम.बी. लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने चीफ जस्टिस पर रोस्टर तैयार करने में भेदभाव का आरोप लगाया था।

इससे पहले सोमवार को भी जजों के बीत मतभेद खत्म होने के दावे किए गए थे। चारों जज सोमवार को काम पर लौट गए थे। सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने रूटीन तौर पर चाय पर मुलाकात भी की थी।

बाद में ऐसी खबरें आईं कि जजों के बीच चाय पर चर्चा के दौरान तीखी बातचीत हुई। इसके बाद अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने भी माना था कि सुप्रीम कोर्ट जजों का विवाद अभी नहीं सुलझा है।

LIVE TV