इंग्लैंड का नागरिक UP सरकार से ले रह था पेंशन, जानिए पूरा मामला

मामला संतकबीरनगर ज़िले के शहर कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र के सहसरांव माफ़ी गाँव का है। सहसरांव माफ़ी गाँव के रहने वाले अब्दुल क़रीम नाम के शख़्स ने तहसील दिवस पर एक शिक़ायत की, जिसके यह सामने आया है की इंग्लैंड (England) का रहने वाला एक शख़्स उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) से पेंशन ले रहा है। मामले आरटीआई के ज़रिये सामने आया।

शिकायतकर्ता अब्दुल क़रीम के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके के मीट मंडी रोड के रहने वाले मौलाना शमशुल होदा ने वर्ष 2013 में इंग्लैंड की नागरिकता हासिल कर ली थी और साथ ही साथ वो आज़मगढ़ के एक मदरसे में बतौर सरकारी शिक्षक नौकरी करता रहा। वर्ष 2017 में उसने वीआरएस ले ली और अब तक पेंशन का लाभ लेता चला आ रहा है, जो की आर्टिकल 66 का उल्लंघन है।

आरटीआई के ज़रिये सभी जानकारियां मिलने के बाद शिकायतकर्ता अब्दुल क़रीम ने मौलाना शमशुल होदा के ख़िलाफ़ सबूतों के साथ उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद संतकबीरनगर के एडीएम को जाँच मिली. एडीएम स्तर से दो बार नोटिस के बाबजूद मौलाना ने अब तक कोई जबाब नहीं दिया है।

इस मामले की शिकायत सीबीआई तक भी पहुँची है, जिसकी जाँच अब पुलिस भी कर रही है, लेकिन इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ़ इंकार कर रहे हैं। शिकायतकर्ता अब्दुल क़रीम ने दोषी मौलाना के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

यह भी पढ़ें – ’23 फ़सलों के लिए MSP व्यवस्था व्याीवहारिक नहीं’: Anil Ghanwat

LIVE TV