Christmas पर बच्चों को सिखाएं यह 3 अहम बातें, इस तरह मनाएं यह खास दिन

खुशी व उमंग को बढ़ाने वाला त्योहार क्रिसमस (Christmas) के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस दिन को भव्य बनाने के लिए लोग कई दिनो पहले से ही तैयारियों में लग जाते हैं। लोग अपने घरों की सफाई कर रंगीन लाइटे लगाते हैं। कई लोग घरों में क्रिसमस ट्री को सजाते हैं। इस खास दिन के अवसर पर लोग एक-दूसरे को तोहफा भेंट करते हैं। इस दिन रात में बच्चे सोते समय सन्टा से तोहफा मांगते हैं। इस त्योहार से जुड़ी इन बातों को आपके बच्चों को पता ही होनी चाहिएं। यदि आप भी वह बाते नहीं जानते तो आज हम आपको वह बाते बताने वाले हैं जिन्हें आप अपन बच्चों को बता सकती हैं।

♦ तोहफा लेना नहीं देना चाहिए

हर बार क्रिसमस के दौरान लोग सजावट, शॉपिंग और कपड़ों में खो जाते हैं। तो इससे पहले कि आपके बच्चे क्रिसमस के लिए अपने तोहफों की लिस्ट बनाएं, आप उन्हें परिवार और दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदने की प्रकिया में शामिल करें। सोच समझकर गिफ्ट से लेकर उन्हें पैक करने तक, ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपने बच्चों को गिफ्ट देना सिखाएं।

♦ उपहार के बदलें दें थैंक्यू कार्ड

बच्चों में प्यार के साथ दूसरे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने की कला होनी चाहिए। यदि आपके बच्चे किसी से उपहार लेते वक्त उन्हें धन्यवाद नहीं करते तो आपको उनसे धन्यवाद नोट या कार्ड लिखवाना चाहिए। इस से उनमे लोगों के प्रति आभार की भावना जागरुक हो जाएगी। यह भले ही आपको व आपके बच्चे को बोरिंग लगता हो लेकिन इस से आपका बच्चा लोगों को प्यार करना सीखता है। यह करके आप इस त्योहार को और भी ज्यादा अच्छे तरीके से मना सकते हैं।

♦ परिवार का बताएं महत्व

यह दौर रफतार से भरा हुआ है जहां लोगों को अक-दूसरे के साथ समय बीताने के लिए भी वक्त नहीं मिलता। लेकिन इस साल सभी लोग कोरोना महामारी के चलते अपने परिवार के लोगों के साथ खूब समय व्यतीत कर सके। दोस्तों व रिश्तेदारों के बीच की यह दूरी को दूर करने के लिए ही यह त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार सभी को एकत्र कर देता है जहां आप लोग मिल कर इसे मना सकते हैं। इस दिन आप लोगों को पूरा समय अपने परिवार के लोगों के साथ ही बिताना चाहिए। साथ ही आप अपने बच्चों को भी परिवार की एकता के बारे में बताना चाहिए व परिवार की महत्ता को बताना चाहिए।

LIVE TV