Christmas पर अपनों को करना चाहते हैं खास तरीके से विश, करें ये काम
Quote और GIF सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भेज सकते है। आपको बता दें क्रिसमस (Christmas) के मौके पर वाट्सऐप ने क्रिसमस स्टीकर पैक लॉन्च किया है। जिन्हें आप बड़ी आसानी से अपने परिचतों के पास भेज सकते है। आइए जानते है कि आप कैसे वाट्सऐप के जरिए स्टिकर मैसेज भेज सकते हैं।
आपको बता दें कि WhatsApp पर मिलेंगे Christmas sticker और वाट्सऐप ने ये स्टिकर केवल एंड्रायड फोन के लिए लॉन्च किए है। यदि आपके पास iOS फोन है तो आपके फोन में ये स्टिकर्स दिखाई नहीं देंगे। वहीं iOS यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इन स्टिकर को यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके वाट्सऐप में ये स्टिकर दिखाई नहीं दे रहे तो सबसे पहले आप अपना वाट्सऐप अपडेट करें।
आप बेहद आसान तरीके से WhatsApp Christmas sticker pack डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Chat खोलना होगा और + Icon पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप क्रिसमस से जुड़ा मनपसंद स्टिकर्स पैक डाउनलोड कर सकते हैं और अपने करीबियों को तरह-तरह के क्रिसमस स्टिकर्स भेज सकते हैं। वाट्सऐप स्टिकर्स पैक में दिख रहे विडियो आइकन एनिमेटेड स्टिकर्स हैं। वाट्सऐप यूजर थर्ड पार्टी क्रिसमस स्टिकर्स पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: क्या आप जानतें है 25 को Christmas मनाए जाने का कारण, जानें इतिहास