#Chrismas Special: …इन फिल्मों के लिए ऑडियंस बनीं सैंटा, हुई धाकड़ कमाई

क्रिसमस के मौके पर ऑडियंसमुंबई। बॉलीवुड के लिए हर हफ्ते का शुक्रवार किस्‍मत कनेक्‍शन का काम करता है। शुक्रवार के अलावा भी कुछ स्‍पेशल मौके होते हैं जब फिल्मों के सितारे चमकते हैं। ईद, होली और दीवाली के अलावा क्रिसमस भी उनमें खास मौकों में से एक है।

बॉक्‍स ऑफिस और बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई सालों से क्रिसमस काफी लकी रहा है। क्रिसमस के मौके पर ऑडियंस फिल्‍मों के लिए किसी सैंटा से कम नहीं रही है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍मों की धुआंधार कमाई इस बात का सबूत हैं कि इस दौरान रिलीज हुई फिल्‍मों को दर्शकों का बेशुमार प्‍यार मिला है।

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन ने की बाल ठाकरे की तारीफ, कहा- ‘किंग’ का रोल निभाना सम्मान की बात   

बीते दिन सलमान खान और कटरीना कैफ स्‍टारर ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हुई है। ‘टाइगर जिंदा है’ को न केवल क्रिटिक बल्कि ऑडियंस की ओर से भी काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म कमाई के कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: लेडी गागा की फिल्म की रिलीज डेट टली, पांच महीने बाद मचाएगी तहलका

फिलहाल हम आपको उन फिल्मों से रूबरू कराएंगे जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस के लिए क्रिसमस को लकी बना दिया। क्रिसमस इन फिल्‍मों के लिए दिल दिल खोल कर पैसों की बारिश की है।

3 इडियट्स-

साल 2009 में रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ 205 करोड़ कमाकर ऑलटाइम ब्लॉकबस्‍टर बन गई।

डॉन 2-

साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्‍टारर में भी डॉन 2 ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की। फिल्‍म ने 106 करोड़ कमाए थे।

दबंग 2-

साल 2012 में सलमान खान की दबंग 2 ने 158 करोड़ की कमाई की थी।

धूम 3-

साल 2013 में रिलीज हुई धूम 3 भले ही मूवी क्रिटिक को खास पसंद नहीं आई पर दर्शकों ने इसपर जमकर प्‍यार और पैसा लुटाया है। धूम 3 ने 280 करोड़ की कमाई की।

पीके-

साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने बॉकस ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की। फिल्‍म ने 300 करोड़ का आंकड़ा तक पार कर डाला। पीके की कुल कमाई तकरीबन 340 करोड़ थी।

बाजीराव मस्तानी-

साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानीरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के करियर की माइलस्‍टोन फिल्मों में से एक बन गई थी। इस फिल्‍म ने 184 करोड़ की कमाई की थी।

दंगल-

साल 2016 में दंगल की रिलीज के साथ बॉक्‍स ऑफिस के सारे पिछले रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हो गए थे। आमिर खान स्‍टारर इस फिल्म ने 385 करोड़ की कमाई की थी।

 

LIVE TV