नवाजुद्दीन ने की बाल ठाकरे की तारीफ, कहा- ‘किंग’ का रोल निभाना सम्मान की बात   

नवाजुद्दीन सिद्दीकीमुंबई:  आगामी बायोपिक में बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘ठाकरे’ का टीजर जारी किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा कि शिवसेना संस्थापक-अध्यक्ष की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। फिल्म के दो मिनट से कम के टीजर में गरीबी से जूझते छोटे बच्चे को रोते दिखाया गया है। इसके बाद लोगों की भीड़ दिखती है और आग लग जाती है।

वीडियो के अंत में नवाजुद्दीन बाल ठाकरे के रूप में रैली को संबोधित करने की अवस्था में नजर आते हैं।

टीजर में नवाजुद्दीन हू-ब-हू बाला साहेब ठाकरे लग रहे हैं। फिल्‍म में उनका मेकअप बहुत अच्‍छा किया गया है। सामने आई इस झलक को पूरी तरह पर्दे पर देखने के दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

बायोपिक को अभिजीत फंसे ने डायरेक्‍ट किया है। इसे संजय राउत प्रोड्यूस कर रहे हैं। संजय लंबे समय से ये बायोपिक बनाना चाह रहे थे।

यह भी पढ़ें : लेडी गागा की फिल्म की रिलीज डेट टली, पांच महीने बाद मचाएगी तहलका

नवाजुद्दीन ने कहा, “पर्दे पर असली किंग की भूमिका निभाना सम्मान और गर्व की बात है। ये ‘ठाकरे’ का टीजर है। उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अमिताभ बच्चन और अभिजीत फेनसे का दिल से शुक्रिया।”

अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी और मराठी में 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। इस दिन ही बाला साहेब का जन्‍मदिन होता है।

LIVE TV