मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 9 नवंबर को होंगे उपचुनाव

चित्रकूट विधानसभा क्षेत्रभोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 9 नवंबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मतगणना 12 नवंबर को होगी। यह सीट कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन से रिक्त हुई थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चित्रकूट उपचुनाव के लिए अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकनपत्र 23 अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे। नामांकनपत्रों की जांच 24 अक्टूबर को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है।

कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारी ने देश की गरिमा को किया तार-तार, छात्रों पर जबरन चलवाईं लाठियां

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित सतना जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई। निर्वाचन संबंधी सभी कार्य 14 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। मतदान 9 नवंबर को और मतगणना 12 नवंबर को होगी।

केंद्र के हाथ लगी निराशा, रोहिंग्या मुस्लिमों को ‘सुप्रीम’ राहत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सतना के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी और रिटर्निग ऑफिसर को चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न निगरानी टीमें गठित करने को भी कहा गया है।

LIVE TV