कोरोना पर चीन की नई थ्योरी: ख़ुद को इलज़ामों से बचाने का नया पैंतरा

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को ले कर दुनिया भर के वैज्ञानिकों का मानना है कि चीन के वुहान प्रयोगशाला (China’s Wuhan Laboratory) से कोरोना (Corona) पूरी दुनिया में फैला है। पूर्व अमरीकि राष्ट्रपती डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साफ़ और सीधे तौर पर चीन (China) को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था। वक्त-वक्त पर चीन इन तमाम आरोपों से बचने के लिए तरह-तरह की थ्योरी दुनिया के सामने लाता रहता है। एक बार फिर चीन (China) ख़ुद को बचाने के लिए एक नई थ्योरी गढ़ रहा है।

@‚Q‚P“úAƒrƒfƒIŒ`Ž®‚ō‘˜A‘‰ïˆê”Ê“¢˜_‰‰à‚ðs‚¤’†‘‚̏K‹ß•½‘‰ÆŽåÈ–k‹žiV‰ØŽÐ‹¤“¯j

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन (China) ने अमेरिका (America) और ब्राज़ील (Brazil) जैसे देशों पर आरोप लगाया है कि दुनिया में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के लिए वह ज़िम्मेदार हैं। अपनी नई थ्योरी को स्थापित करने के लिए और ख़ुद पर लगे आरोपों को दुनिया के दूसरे देशों पर डालने के लिए चीनी मीडिया (Chinese Media) फ़र्ज़ी अकाउंट संचालित कर रहा है।

चीन (China) की नई थ्योरी :-

चीन (China) ने अपनी इस नई थ्योरी में कहा है कि, अमेरिका (America) से सूअर का मांस, ब्राज़ील (Brazil) से गोमांस, सऊदी अरब (Saudi Arabia) से झींगा और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के मेन से झींगा मछली कोविड-19 (Covid-19) फैलने का कारण हैं।

शोधकर्ता मार्सेल श्लीब्स (Researcher Marshal Shleibs) की रिपोर्ट :-

शोधकर्ता मार्सेल श्लीब्स (Researcher Marshal Shleibs) ने लिखा हैं कि, ‘ऐसे कई खाते सामने आए हैं, जो चीन (China) की नई थ्योरी का समर्थन करते हैं और कोल्ड मीट (Cold Meat) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हैं। चीन (China) यह साबित करने में लगा है कि अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil), सऊदी अरब (Saudi Arabia) कोविड-19 (Covid-19) महामारी के लिए ज़िम्मेदार हैं।‘ श्लीब्स (Shleibs) द्वारा ट्विटर पर 18 महीनों तक चीन (China) के समर्थक ट्विटर खातों का विश्लेषण करने पर यह सामने आया है कि कोलकाता वाणिज्य दूतावास (Kolkata Commercial Embassy) में तैनात एक चीनी राजनयिक (Chinese Diplomat) द्वारा इन सभी खातों को आगे बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें- North Korea में खाने की किल्लत, Kim Jong Un ने कहा कम खाना खाएं

LIVE TV