इन देशों की चौगड़ी को लगी ड्रैगन के मंसूबों की भनक, खतरनाक चाल को फेल करने के लिए तैयार किया मास्टर प्लान

नई दिल्ली। चीन के अड़ियल क़दमों को रोकने के लिए अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रलिया और जापान ने मिलकर एक योजना तैयार की है। इस योजना से चीन के मंसूबे फेल होने के पूरे आसार हैं। बता दें चीन अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) को प्रमोट कर रहा है। इसके लिए उसने पाकिस्तान के साथ ही भारत के विश्वस्त सहयोगी अफगानिस्तान को भी ओबीओआर से जोड़ने का प्रयास किया। जबकि भारत शुरू से ही ओबीओआर को अपनी संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए इसका विरोध करता रहा है।

सरकार पर भड़के शहीद के परिजन, छलका बेटी का दर्द कहा- ‘जम्मू’ की नहीं इन्हें तो बस ‘कश्मीर’ की चिंता

चीन के मंसूबे फेल

खबरों के मुताबिक़ ओबीओआर को टक्कर देने के लिए अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रलिया और जापान मिलकर ‘संयुक्त क्षेत्र बुनियादी ढांचा योजना’ पर विचार कर रही है।

बता दें चीन भारत के विरोध को दरकिनार कर लगातार उसके पडोसियों को इस योजना से जोड़ता जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो चीन ओबीओआर के बहाने एक तरह से भारत के चारों ओर अपना जाल फैलाता जा रहा है। जिसका नुकसान भविष्य में भारत को उठाना पड़ सकता है।

पीएनबी घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा को किया सील

चीन की इस मंशा को भारत भी अच्छी तरह समझता है इसीलिए वह खुलकर चीन की इस योजना का विरोध करता रहा है। भारत का यही विरोध चीनी मीडिया को रास नहीं आता और वो इस पर निशाना साधती रहती है।

ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार देशों के इस ‘विकल्प’ से ओबीओआर के जरिए अपना दबदबा बढ़ाने की फिराक में चीन को करारा झटका लग सकता है।

एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस पर गंभीर रूप से चर्चा भी हुई है। हालांकि यह बातचीत कितनी उपयोगी और कारगार साबित होगी फिलहाल यह साफ नहीं सका है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV