चीन ओपन : इश्नेर को हरा सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

चीन ओपनबीजिंग। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने शुक्रवार को चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

डोपिंग मामले में रिवर प्लेट के 2 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध

स्पेनिश खिलाड़ी ने इश्नेर को 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 7-6(0) से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लेवर कप में इश्नेर ने नडाल को मात दी थी। इस मैच में नडाल ने उस हार का बदला लिया है। नडाल ने इश्नेर की तेज सर्विसों का अच्छे से सामना किया।

अमेरिकी ओपन विजेता नडाल ने पहले सेट में अमेरिकी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 5-4 से बढ़त ले ली थी। नडाल को यहां से सेट जीतने में कोई समस्या नहीं हुई।

गुनाथिलका पर लगा छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध, वजह हैरान करने वाली

दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया। हालांकि इश्नेर कोशिशों के बाद भी नडाल से पार नहीं पा सके और मात खा गए।

सेमीफाइनल में नडाल का सामना बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव से होगा। दिमित्रोव ने शुक्रवार को रोबेटरे बाउतिस्ता को कड़े मुकाबले में 7-6(5), 4-6, 6-2 से मात दी।

LIVE TV