डोपिंग मामले में रिवर प्लेट के 2 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध

डोपिंग मामलेरियो डी जनेरियो। रिवर प्लेट क्लब के खिलाड़ियों लुकास मार्टिनेज और कामिलो मायादा पर डोपिंग मामले में दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) की ओर से सात माह का प्रतिबंध लगाया गया है। डोपिंग टेस्ट में असफल होने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के साथ-साथ 20-20 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

गुनाथिलका पर लगा छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध, वजह हैरान करने वाली

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिबंध की अवधि काफी समय पहले से ही शुरू की जा चुकी है और इसके तहत ये दोनों खिलाड़ी इस साल दिसबंर के मध्य तक फुटबाल के मैदान पर उतर पाएंगे।

उरुग्वे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मायादा (26) के डोपिंग टेस्ट में हाइड्रोक्लोरोथियिजडे नामक दवा पाई गई है। इस साल 18 मई को मेल्गार के खिलाफ कोपा लिबटार्डोरेस में खेले गए रिवर क्लब के मैच के बाद मायादा का नमूना लिया गया था।

रिवर क्लब में मायादा के साथी खिलाड़ी और मिडफील्डर मार्टिनेज (21) के नमूने में भी इसी दवा का असर पाया गया है। डोपिंग टेस्ट के लिए उनका नमूना 10 मई को एमेलक के खिलाफ खेले गए मैच के बाद लिया गया था।

दिवाली से पहले BCCI ने खोली खजाने की पेटी, शास्त्री, धोनी सहित इन्हें किया मालामाल

दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि, हाइड्रोक्लोरोथियिजडे नामक दवा के इस्तेमाल की बात से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

LIVE TV