चीन की ये लाइब्रेरी सबसे खास, जानिए क्यों हर पढ़ने वाला है इसका दीवाना

खूबसूरत लाइब्रेरीचीन। चीन हमेशा से अपने उलटी-सीधी खोज और खूबसूरत बिल्डिंग डिजाइन्स के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। आपने खूबसूरत घर और बिल्डिंग्स तो देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी खूबसूरत लाइब्रेरी के बारे में सुना है अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी लाइब्रेरी के बारे में बताएंगे जो किसी जन्नत से कम नहीं है।

ऐसा कहा जाता है कि अगर पढ़ने वाली जगहें और माहौल खुशनुमा हो तो वहां बैठकर पढ़ने में ज्यादा मजा आता है और हम अपनी पढ़ाई पर ज्यादा धयान

देते हैं। हम जिस लाइब्रेरी की बात कर रहे हैं वह लाइब्रेरी चीन में स्थित है। इसे चीन के इंजीनियरों ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से बनाया है।

चीन की खूबसूरत टियांजिन बिनहाइ लाइब्रेरी लगभग 37,000 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। यहां पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए करीब 12 लाख से भी ज्यादा किताबें मिल जाएगी। बिनहाइ कल्चरल सेंटर में खोली गई यह लाइब्रेरी आई ऑफ बिनहाइ के नाम से भी जानी जाती है। यह लाइब्रेरी इतनी खूबसूरत है की लोग इसकी फोटो क्लिक किए बिना नहीं रह पाते।यहां पर सर्विस स्पेस, बुक स्टोरेज, आर्काइव, कंप्यूटर रूम, ऑडियो रूम, ऑडिटोरियम, लाउंज, मीटिंग रूम, ऑफिस और रीडिंग स्पेस की जगहें भी बनी हुई है।

शादी में नया ट्रैक लॉन्‍च, दिखा राजकुमार और कृति का क्‍यूट रोमांस

टाइगर का शिकार देश को दे रहा शांति का पैगाम, धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

इसके अलावा यहां पर आप बड़े ही आराम से कोई भी किताब पढ़ सकते है। लाइब्रेरी और किताबों के बीच में बनी आंख पर अंदर औप बाहर पार्क की परछाई पड़ती है। जिसकी वजह से इस लाइब्रेरी की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इस लाइब्रेरी में किताबे पढ़ने और इसकी खूबसूरती देखने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं।

LIVE TV