अब बच्चों की किलकारियों से गूंजेगी संसद

नई दिल्ली। संसद भवन जल्द ही अपने महिला कर्मचारियों के लिए एक शिशु गृह शुरू करेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सदन में 1,500 वर्ग फुट में निर्मित होने वाले शिशु-गृह की देखरेख पेशेवरों द्वारा की जाएगी और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। माताओं द्वारा बच्चों को स्तनपान कराने के लिए एक अलग कक्ष भी होगा। संसद में बच्चे…

संसद में बच्चेकार्य प्रगति पर है और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की देखरेख में काम पर निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :-कमीशन पर झल्लाए सीएम साहब, कहा- ‘मोदी की वजह से बढ़ रही घूसबाजी’

बयान में कहा गया है कि यह कदम निजी प्रतिष्ठानों, केंद्र व राज्य सरकार के स्वामित्व वाले संगठनों को भी इस तरह की सुविधा शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा।

मामले में लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 5 फरवरी को इस क्रेच का अनौपचारिक तौर पर उद्घाटन किया था। इसके रखरखाव व व्यवस्था के लिए एक कल्याण अधिकारी की तैनाती की गई है जिसमें शुरुआत में 16 बच्चों के रखने की व्यवस्था की गई है। यहां पर महिला कर्मचारियों को बच्चों को दूध पिलाने के लिए ‘फीडिंग रूम’ की भी व्यवस्था की गई है।

LIVE TV