जन्म के चंद मिनट में इस बच्ची ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
नई दिल्ली। आपने आधार कार्ड बनवा ही लिया होगा। यदि नहीं बनवाया है तो कोई बात नहीं, वैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है। वहीं कुछ लोग इसके डाटा की सुरक्षा को लेकर बातें कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच महाराष्ट्र के बुलढ़ाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे।
दरअसल 18 अप्रैल को महाराष्ट्र के बुलढाना के खमगांव में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसके बाद माता-पिता ने 2 मिनट के अन्दर ही आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करवा दिया। ऐसा बहुत कम होता है जब बच्चे या बच्ची के जन्म के कुछ ही देर के बाद इतने कम समय में आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया हो।
यह भी पढ़ें:- फिदायीन की तरह खुद में धमाका कर लेती हैं ये जिहादी चीटियां
इससे पहले हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया, जब एक ढाई साल के हिमांशु नाम के बच्चे का आधार कार्ड बनवाया था। इस बच्चे को ब्लड कैंसर था। बच्चे को इलाज के लिए कई लाख रुपये की जरुरत थी।
यह भी पढ़ें:-कठुआ गैंगरेप मामले में सुनवाई पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक
गौरतलब है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकता है। इसमें आपकी सामान्य जानकारी के साथ बॉयोमीट्रिक डिटेल ली जाती है।
देखें वीडियो:-