मुंबई। एक जमाने में कलर्स चैनल का मशहूर टीवी शो ‘उतरन’ भले ही अब खत्म हो चुका है। लेकिन इसके किरदार दर्शकों के मन में बसे हुए हैं। सभी दर्शकों के जहन में इसके हर एक किरदार उसके नाम सहित याद हैं।
लीड किरदार निभाने वाले कलाकरों की पहचान आज भी उनके शो के किरदार से होती है। सिर्फ बड़े किरदार निभा चुके कलाकर ही नहीं शो के नन्हें कलाकार भी लोगों की यादों में हैं। शो में छोटी इचकी का किरदार निभा रही स्पर्श खंचनदानी अब बड़ी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: देखें: संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का नया गाना ‘खो दिया’
स्पर्श भले ही छोटे पर्दे से लंबे समय से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव है। इन दिनों सोशल मीडिया पर स्पर्श की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में छोटी इचकी को देखकर आप उन्हें बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: अब नहीं सुनाई देगा ‘आदर आदाब अभिनंदन आभार’, बिग बी ने छोड़ा शो