जेल में कटेगी ‘चिदंबरम’ की होली, 6 मार्च तक CBI रिमांड पर

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति को 14 दिनों की रिमांड पर भेजने की मांग की। वहीं बहस के दौरान कार्ति के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए सीबीआई के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। लंबी जिरह के बाद महानगर दंडाधिकारी सुमित आनंद ने कार्ति को 6 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

हैरानगी में डाल देगी लड़कियों की ये करतूत, गर्ल्स हॉस्टल में साथी के साथ की हैवानियत

मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग

बता दें कार्ति को बुधवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दिल्ली लाकर सीबीआई ने पूछताछ की और फिर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

इससे पहले, 19 जनवरी को कार्ति चिदंबरम से ईडी ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने मई 2017 में कार्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

नीलाम होगा ईसा मसीह पर लिखा बापू का पत्र, कीमत लाखों में

कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से कथित तौर पर धन लिया था। वहीं, कार्ति और उनके पिता पी.चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इंकार किया है।

बता दें रिमांड के लिए सीबीआई का तर्क था कि कार्ति और अन्य आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जानी है इसलिए उनकी रिमांड बढ़ाई जाए। सीबीआई गुरुवार सुबह से ही कार्ति से पूछताछ कर रही थी। उनका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया है।

सीबीआई ने सुनवाई के दौरान कार्ति और उनके सीए भास्करन को जमानत देने का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि सारे साक्ष्य उनके खिलाफ हैं, हमारे पास उनके लेन-देन के पुख्ता सबूत हैं। अगर जमानत दी गई तो केस प्रभावित होगा। तुषार मेहता ने कहा कि ये पॉलिटिकल वेंडेटा नहीं बल्कि अब तक की सीबीआई जांच का नतीजा है।

कोर्ट में कार्ति की मां नलिनी चिदंबरम और पिता पी.चिदंबरम भी मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान कार्ति के सीए ने कहा कि अभी तक किसी पैसों की लेन-देन का पता नहीं चला है।

संदेह में सिर्फ 10 लाख रुपये की राशि है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने किसी समन का जवाब नहीं दिया है वह गलत है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV