छत्तीसगढ़: 7 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट जारी

देश के कई अलग-अलग राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश होने की वजह से वहां की जनता को काफी मुश्किलों से सामना करना पड़ रहा है। दरअसल तीन दिनों से छत्तीसगढ़  राज्य के  अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इसके साथ बारिश की वजह से कई शहरों और गांवों में काफी पानी भर गया है। वहीं दूसरी ओर अब रायपुर-जगदलपुर हाईवे को भी बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  सिकासेर बांध के 22 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राज्य के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली, कबीरधाम, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद और कांकेर जिले और उनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और नीमच मंदसौर इंदौर सतना एवं सागर, अनूपपुर, डिंडोरी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया था।

LIVE TV