
इस साल छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट का बढ़ा हुआ किराया अदा करना होगा। हर साल की तरह इस साल भी लोक आस्था के पर्व पर घरों से बाहर रहने वाले लोगों को वापसी के लिए फ्लाइट के लिए बढ़ा हुआ किराया अदा करना होगा। वहीं इस दिनों ट्रेनों का संचालन न होने के चलते बिहार आने के लिए हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं जिसके चलते कहीं न कहीं किराए में तीन गुना तक इजाफा देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि सामान्य दिनों में फ्लाइट का दिल्ली से पटना का किराया जो तकरीबन ढाई से तीन हजार तक रहता है वह बढ़कर 7 हजार रुपये तक हो गया है। वहीं अलग-अलग एयरलाइन के हिसाब से किराया भी अलग-अलग है। यहीं नहीं पुणे के किराया भी आठ से दस हजार पार कर चुका है। जबकि बेंगलुरु का किराया तो सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। जबकि कोलकाता का किराया भी तीन हजार के पार है।