
भिलाई। भिलाई की चार्टर्ड अकांउंटेंसी (सीए) शाखा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर नगर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। आईसीएआई नई दिल्ली ने भिलाई शाखा को इस वर्ष की देश की सर्वश्रेष्ठ शाखा और सर्वश्रेष्ठ छात्र शाखा घोषित किया है। इस उपलब्धि के लिए ब्रांच को 6 फरवरी को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री सीए पीयूष गोयल और सीए सुरेश प्रभु की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Video: गुंडों से घिरे पति को बचाने आई ‘रिवाल्वर पत्नी’, झोंक दिया फायर
सोमवार को ये जानकारी भिलाई शाखा के अध्यक्ष मिनेश जैन ने दी। उन्होंने कहा कि भारत में सीए की 150 से ज्यादा ब्रांच हैं, जिनमें सालभर की गई विभिन्न गतिविधियों का आकलन सीए के नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय की ओर से किया जाता है। इसमें शाखा की ओर से सालभर किए गए शैक्षणिक और सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है। इसी आधार पर शाखाओं की रैंकिंग की जाती है।
भिलाई सीए शाखा ने इस बार सर्वप्रथम जीएसटी पर दो दिवसीय रास्ट्रीय अधिवेशन, चौक का सौंदर्यीकरणए नेशनल एंथम रिकॉर्डिग, स्टार्टअप इंडिया पर सीए पीयूष गोयल के साथ कार्यक्रम, 5000 बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग, बिजनेस-2025 पर मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम, सीए वीक पर 8 दिवसीय सीएसआर कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यक्रम किए हैं।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान : हवाई हमलों में 12 तालिबानी आतंकी ढेर
इन्हीं कारणों से भिलाई ब्रांच को देश की सर्वश्रेष्ठ शाखा के रूप में चुना गया है। इस उपलब्धि पर सीए उपाध्यक्ष पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष महावीर जैन, सचिव नितिन लूनिया, स्टूडेंट अध्यक्ष राजेश बाफना और एग्जीक्यूटिव मेम्बर अजय सोम्नानी ने सीए और विद्यार्थी सदस्यों का आभार जताया।