चारधाम यात्रा को दोबारा शुरू करने की मांग उठी, जानें देवस्थानम बोर्ड ने CM से क्या कहा

देहरादून में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मुलाकात में चारधाम यात्रा को दोबारा शुरू करने की मांग की। बता दें कि मामला हाईकोर्ट में है इसलिए, कोर्ट के आदेश के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पिछले 22 महीने से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना स्थगित कर दिया है।

साथ ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनी हाई पावर कमेटी में चारों धामों के 8 तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा। तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी से मांग की है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार जल्द फैसला ले। चारधाम महापंचायत के प्रवक्ता बृजेश सती का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद चारों धामों में धरना स्थगित कर दिया गया है। धरना 30 अक्टूबर तक स्थगित रहेगा और सरकार ने 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला नहीं लिया तो एक नवंबर से धरना फिर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार आंदोलन बड़े स्तर पर होगा।

LIVE TV