डिजिटल इंडिया को चैलेंज दे रहे हैकर, ई-आधार भी अब सुरक्षित नहीं

नई दिल्ली। हाल ही में आ रही ख़बरों के अनुसार विशेषज्ञों  का मानना है कि अब आधार जैसा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। आधार कार्ड से संबंधित विवाद आए दिन सामने आ रहे हैं। इसका सबसे चर्चित मामला टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॅारिटी ऑफ इंडिया के चीफ आरएस शर्मा द्वारा अपना आधार नंबर जारी करने का था।

adhar card

उन्होंने अपना आधार नंबर जारी कर सोशल मीडिया पर हैकर्स को चैलेंज दिया था। इसी बीच अब एक और जानकारी सामने आई है जिसमें सोमदेव सांगवान नाम के एक हैकर ने दावा किया है कि वो ई-आधार के पासवर्ड को 3 सेकंड से कम समय में हैक कर सकता है।

उसके बाद तो जैसे इस बात को सारे हैकर्स ने दिल पे ले लिया और कई हैकर्स ने इस बात की पुष्टि कर डाली कि वे 5 सेकंड से भी कम समय में ई-आधार को हैक कर सकते हैं। इसमें हैकर्स ने ई-आधार के पासवर्ड को हैक करने की पूरी प्रक्रिया बताई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक अमेरिकी बैंकों से चाहता है जानकारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सांगवान ने दावा किय है कि मैथ्स और एल्गोरिदम की मदद से वो पासवर्ड को हैक कर सकते हैं। इसके लिए क्लासिक ब्रूट फोर्स पासवर्ड क्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही डिक्शनरी का भी उपयोग किया जाता है। सांगवान के मुताबिक, किसी व्यक्ति के ई-आधार का पासवर्ड उसके नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि होती है।

 

LIVE TV