आतंकवादियों के इस गढ़ में बास्केटबॉल खेलने गए चैयरमैन की बदमाशों ने की हत्या

रिपोर्ट- रवि देव पांडे

सोनभद्र। कभी नक्सलवाद की समस्या से जूझ चुके सोनभद्र में छह सालों बाद फिर से एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट हुई लेकिन इस बार गोलियां पुलिस या नक्सलियों ने नहीं बल्कि भाड़े के शूटरों ने चलाई। जिसमें आदर्श नगर पंचायत के चैयरमैन की मौत हो गयी।

मौत

घटना आज बृहस्पतिवार की सुबह हुई जब चैयरमैन इम्तियाज़ अहमद  प्रतिदिन की भांति बास्केटबॉल खेलने के दौरान तीन हमलावरों ने पिस्टल व कार्बाइन से हमला कर दिया। हमले को भांप चैयरमैन वहां से जान बचाने की कोशिश की लेकिन गोलियों की बौछार की चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने हमलावरों को दबोचने के क्रम में एक को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी और घायल चैयरमैन को  लेकर अस्पताल भागे।

इस बीच अन्य हमलावर मौके से फरार हो गये। पेट के नीचे और घुटनों के ऊपर जांघो में आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां लगने से घायल चैयरमैन इम्तियाज़ ने अस्पताल आते समय रास्ते मे एम्बुलेंस में अपने प्रतिद्वंदी खनन व्यवसायी का नाम लेते हुए गोली मरवाने की बात कही।

पिछले दो बार से नगर पंचायत के चैयरमैन इम्तियाज़ अहमद खनन के बड़े व्यवसायी भी थे और जिले में काफी लोकप्रिय व्यक्ति थे। खेलकूद में रुचि रखने वाले चैयरमैन गोलियां लगने के बाद भी रास्ते भर वाराणसी निवासी व्यवसाई का नाम लेकर गोली मरवाने की बात कहते रहे। इलाज के लिये अस्पताल पहुँचने से पहले ही चैयरमैन की मौत हो गयी।

चैयरमैन पर हमले की खबर जिले में आग की तरह फैल गयी खबर सुनकर पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और  घटना की जानकारी देने के बाद मौके का मुआयना करने घटनास्थल पर चले गए।

BJP अध्यक्ष ने कर दिया चुनाव का आगाज़, कैबिनेट में दिख सकते हैं कई नए चेहरे!

सूबे में खनन को लेकर चलरही खींचातानी के बीच सोनभद्र का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है की किस जिले के इतिहास में किसी खनन की रार को लेकर यह पहली घटना है जिसमे चैयरमैन की हत्या हो गयी। गौरतलब हो कि चैयरमैन जिस खनन व्यवसाई का नाम लेते रहे वह पूर्व में भी खनन में काफी चर्चित रहा है।

LIVE TV