बुधवार से शुरू होगी चारधाम यात्रा, स्थानीय आबादी में खुशी की लहर

उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा शुरू होने में महज 24 घंटे रह गए हैं। बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। इस खास दिन के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ धाम में साफ सफाई का कार्य पूरा हो चुका है और मंदिर में रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। शीतकाल के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों, पेयजल लाइन और बिजली की तारों की भी मरम्मत की जा रही है। केदारनाथ के कपाट 29 और बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

केदारनाथ मंदिर

इस बार चार धाम यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में खास उत्साह है। वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद पसरा सन्नाटा खत्म होने में भले ही दो साल लगे, लेकिन यात्रा को पटरी में आने में लंबा समय लगा। यात्रा के लिहाज से वर्ष 2016  और 2017 संतोषजनक रहा। इस साल 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम पहुंचे।

यह भी पढ़े: महंत रामानंद ने लगाया अपने सहयोगियों पर आरोप, कहा- संपत्ति हड़पने के लिए बनाया बंधक

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह भी कहते हैं कि इस बार बदरीनाथ में भी होटल और धर्मशालाओं की एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा है। वह बताते हैं कि करीब डेढ़ माह के तक के लिए ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं में अस्सी फीसद बुकिंग है। 25 अप्रैल से 30 जून तक ज्यादातर होटल और धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं। गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले में दो धाम स्थित होने के कारण 60 फीसद स्थानीय आबादी की आजीविका यात्रा पर ही निर्भर है।

LIVE TV