CG कर्मचारियों का बल्ले-बल्ले, CM बघेल ने DA में 5 फीसदी वृद्धि का किया ऐलान

महंगाई को देखते हुए कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की वृद्धि ऐलान किया है। सीएम के द्वारा की गई घोषणा एक मई से लागू हो जाएगी।

सीएम भूपेश के इस ऐलान से इस बढ़ती महंगाई में कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 17 फीसदी मिल रहा है। लेकिन इस घोषणा के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्मचारियों के हित में आज हमने बड़ा फैसला लिया है। शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं। यह दर एक मई से लागू होगी।

गौरतलब है कि इस घोषणा से प्रदेश के लगभग साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। वहीं राजपत्रित अधिकारियों को 3500 से 5 हजार, तृतीय वर्ग कर्मचारियों को 1500 से 3500 और चतुर्थ कर्मचारियों को 700 से 2000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।

उधर इस घोषणा से छत्तीसगढ़ सरकार पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। बता दें कि राज्य कर्मचारी केंद्र के समान 34 फीसदी डीए की मांग कर रहे हैं। इस लिए सीएम के इस ऐलान के बाद भी कर्मचारी खुश नहीं हैं। इसी लिए अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन समेत विभिन्न कर्मचारी संघों की बैठक होने वाली है, जिसमें सरकार के निर्णय पर विचार किया जाएगा।

LIVE TV