Live: आज किया जाएगा CDS Bipin Rawat का अंतिम संस्कार, दी जाएगी 17 तोपों की सलामी
CDS जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके घर से बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर ले जाया जा रहा है। उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा रवाना हो चुकी है। करीब 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
देश के मुख्य जज एन.वी. रमण ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अंतिम दर्शन के बाद कहा, “देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है। ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। मैं दिवंगत आत्माओं के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परमात्मा उनके परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें।”
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम कुन्नूर के निकट हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंची चुकी है, जहां पर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मृत्यु हुई थी।
आज यानि शुक्रवार(10 दिसंबर 2021) को भारतीय वायुसेना ने बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि- “8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया। जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे। तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।”
यह भी पढ़े-एक ट्वीट से चली गई विराट कोहली की वनडे कैप्टेंसी, जानें BCCI ने क्यों लिया हटाने का फैसला