CDS बनते ही बिपिन रावत ने दिया ये खास आदेश, वायु सेना से जुड़ा है मामला

CDS यानि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बनते ही जनरल बिपिन रावत ने एक ख़ास आदेश जारी कर दिया है. जो वायु सेना सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. CDS का पदभार ग्रहण करने के साथ ही जनरल बिपिन रावत ने कुछ ख़ास निर्णयों को लेकर अपने विचार साफ़ कर दिए हैं. जिनमें भारत की आकाशीय सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रावत ने एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिए 30 जून तक सुझाव मांगे हैं. साथ ही इसे कैसे करना है इसका खाका तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं.

बिपिन रावत

वायु रक्षा कमान का खाका तैयार करने का आदेश-

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने अपने शुरुआती निर्णयों में भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के वास्ते 30 जून तक खाका तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं.

गैर जरूरती गतिविधियों पर लगेगी लगाम-

सूत्रों की मानें तो जनरल बिपिन रावत ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सभी गैर जरूरती गतिविधियों को कम किया जायेगा. और उस पर होने वाले खर्च को ख़त्म किया जायेगा.

नए साल में यूपी के लोगों के लिए यह है अच्छी खबर, आयोग ने लगाई इन चीजों पर रोक…

जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं में बेहतर सामंजस्य के लिए कुछ क्षेत्रों को निश्चित किया है, जहाँ से सेना के लिए जरुरी साजो सामान को साझा किया जा सके. ऐसी जगहों पर एक पूल का निर्माण किया जायेगा जो सभी सेनाओं के लिए मीटिंग पॉइंट का काम करेगा.

बुधवार को CDS की कमान सँभालते ही जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए ये निर्णय लिए हैं. जिससे कि तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य लाया जा सके.

LIVE TV