सीडीआर केस में नवाजुद्दीन के बाद दो चौंकाने वाले नाम आए सामने

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बाद अवैध रूप से कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कराने के मामले में दो और नाम सामने आए हैं। ये दोनों ही नाम चौंकाने वाले हैं। इन दो नाम में से एक नाम जैकी श्रॉफ की पत्‍नी आयशा श्रॉफ का है। वहीं, दूसरा नाम कंगना रानौत का है।

ठाणे क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अभिषेक त्रिमुखे के मुताबिक आयशा ने एक्‍टर और एक समय पर उनके बिजनेस पार्टनर रह चुके साहिल खान का मोबाइल नम्‍बर आरोपी वकील रिजवान सिद्दीकी को दिया था। उन्‍होंने साहिल की कॉल डिटेल गैर कानूनी ढंग से निकलवाई।

इसी जांच में सामने आया कि कंगना ने भी ऋतिक रोशन का मोबाइल नम्‍बर रिजवान को दिया था। उन्‍होंने साल 2016 में ऋतिक की कॉल डिटेल निकलवाई थी। मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: मम्मी के कहने पर शुरू की एक्टिंग, मां बनने के बाद भी दे रहीं बॉलीवुड को हिचकी

बता दें, कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच अवैध ढ़ंग से कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) निकलवाने वाले रैकेट की छान बीन कर रही थी। इस दौरान ठाणे की क्राइम ब्रांच के सामने सबसे पहला नाम नवाजुद्दीन का आया था। नवाजुद्दीन पर उनकी पत्नी की जासूसी कराने का आरोप लगे थे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने जासूसी के इरादे से अपनी पत्नी की कॉल डिटेल अवैध तरीके से निकलवाई थी।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/976305820093751296

LIVE TV