मम्मी के कहने पर शुरू की एक्टिंग, मां बनने के बाद भी दे रहीं बॉलीवुड को हिचकी

मुंबईः बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन है. 21 मार्च 1978 को जन्मी रानी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने हर जोनर की फिल्मों में हाथ आजमाया है. उनकी हर फिल्म में कुछ ना कुछ नया और खास रहता है. आइए रानी के जन्मदिन पर जानते हैं खास बातें.

रानी मुखर्जी

रानी के घर में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता राम मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थे. मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर थीं. रानी का भाई राजा मुखर्जी भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी और काजोल रानी के चचेरे भाई-बहन हैं

रानी ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आयेगी’ बारात से किया था. लेकिन एक्टिंग में डेब्यू अपने पिता द्वारा बनाई गई बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से किया था. रानी ने मां के कहने पर एक्टिंग की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ेंः यौन आरोपों के बाद ‘द विंस्टीन कंपनी’ का निकला दीवाला

रानी की पहली फिल्म ने खास धमाल नहीं मचाया. लेकिन 1998 में आई ‘गुलाम’ और ‘कुछ कुछ होता है’  सुपरहिट साबित हुई. कुछ कुछ होता है के लिए रानी को बेस्ट को एक्ट्रेस का फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था.

रानी ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’ , ‘नायक : द रीयल हीरो’, ‘साथिया’ फिल्म बनाई तो रानी का करियर एक बार फिर से ट्रैक पर आ गया, साथिया, ‘युवा’, ‘वीर जारा,’, मर्दानी, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना   जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की.

रानी ने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ 21 अप्रैल 2014 को पेरिस में गुपचुप तरीके से फैमिली मेंबर की मौजूदगी में शादी कर ली थी. रानी को 9 दिसंबर 2015 में एक बेटी हुई, जिसका नाम ‘अदीरा’ रखा है. रानी अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. वह नहीं चाहती कि बेटी की पर्सनल लाइफ पर फर्क पड़े.

23 मार्च को रानी की अपकमिंग फिल्म हिचकी रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुकी हैं.

LIVE TV