गूगल से सेटिंग के बाद CBSE के 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार कुल 83.01% छात्रों ने ये परीक्षा पास की है। परीक्षा में भाग लिए छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं में 11.86 लाख स्‍टूडेंट शामिल हुए हैं। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

CBSE

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें : cbseresults.nic.in

ख़ास बात ये है कि गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत सीबीएसई रिज़ल्ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी।

यानी रिज़ल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्‍टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर CBSE results’ और ‘CBSE class 12 results’ जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : ISRO में निकली बम्पर वेकेंसी, जानें आवेदन का तरीका और आखिरी तारीख

गूगल पर ऐसे देखें रिजल्ट

  1. google.com पर जाएं।
  2. ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें।
  3. गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी। अपना रोल नंबर और जन्‍म तारिख डालें।
  4. अपनी डिटेल सबमिट कर रिजल्‍ट चेक करें।

इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप के जरिए ऑफलाइन रहते हुए भी CBSE 12वीं का रिजल्‍ट देखा जा सकता है। अपने अंक देखने के लिए स्‍टूडेंट को रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारिख को रजिस्‍टर कराना होगा।

SMS organiser के जरिए इस तरह देखें रिजल्‍ट

  1. SMS organiser ऐप्‍प डाउनलोड करें।
  2. CBSE रिजल्ट में रजिस्‍टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें।
  3. नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्‍कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रजिस्टर करें।
  4. रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्‍कोर कार्ड जानें।
  5. स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करें। आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ये एप दिलाएगा आपको घर के पास नौकरी, वक्त लगेगा 1 मिनट से कम

SMS के जरिए जानें परिणाम

स्‍टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

LIVE TV