सीबीआई ने संभाली किशनपुर हत्याकांड की जांच की कमान, किशनपुर पहुंची CBI टीम

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम किशनपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगमाया साहू पति चैतन्य साहू सहित दो मासूम बच्चों के हत्याकांड की जांच करने आज सीबीआई कि जांच टीम किशनपुर पहुंची।

गौरतलब है कि 31 मई 2018 को किशनपुर में हत्यारो ने पति पत्नी समेत 2 मासूमो को मौत के घाट उतारा था। हालांकि पुलिस ने घटना के 2 दिन के भीतर ही ग्राम के एक युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया था, जिसके बाद धर्मेंद्र बरीहा के नारकोटेस्ट के बाद गांव के ही चार अन्य लोगो का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद इन चार व्यक्तियों को भी पुलिस ने रिमांड में लिया था।

इस हत्याकांड मामले में मृतक के परिजन अन्य और आरोपियों के शामिल होने की संभावना जता रहे थे। इसके साथ ही परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे। परिजनों के वकील ने हाईकोर्ट में साक्ष्यों के आधार पर सीबीआई जांच की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिये थे। जिसके बाद सीबीआई कि टीम जांच में घटना स्थल किशनपुर पहुंची।

LIVE TV