
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार रात एक भयावह सड़क हादसे ने गणेश विसर्जन के उत्सव को मातम में बदल दिया। बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुडांड गांव में गणेश विसर्जन जुलूस पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब ग्रामीण गणेश प्रतिमा को तालाब में विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी टंकेश्वर यादव ने बताया कि बोलेरो इतनी तेज गति से आई कि उसने कई लोगों को कुचल दिया और कुछ को हवा में उछाल दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक सुखसागर की पिटाई की, जबकि गाड़ी में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बोलेरो और चालक को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी अंबिकापुर से कुनकुरी की ओर जा रही थी।
मृतकों और घायलों का विवरण
हादसे में मृतकों की पहचान अरविंद (19 वर्ष, पिता तोबियस केरकेट्टा), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष, प qqिता देवनारायण), और खिरोवती यादव (32 वर्ष, पति हरीश यादव) के रूप में हुई है। घायलों में फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और चालक सुखसागर सहित 25 से अधिक लोग शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग का त्वरित एक्शन
हादसे के बाद घायलों को तुरंत बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने रातभर उपचार किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा स्वयं उपचार की निगरानी कर रहे हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की त्वरित प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनि भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह देर रात अस्पताल पहुंचे। विधायक ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल टीम और नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है ताकि घायलों को सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें। एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि चालक को हिरासत में लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।