#PNBScam : सीबीआई का बिलकुल नया प्लान, दुनिया में कहीं भी दिखा नीरव तो…

नई दिल्ली: सीबीआई ने PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है. एजेंसियों ने नीरव मोदी को पड़ने के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है. दुनिया भर के एयरपोर्ट को नोटिस दिया जा चुका है. अगर नीरव कहीं जाने की कोशिश करेगा तो भारतीय एजेंसियों को इसका पता चल जाएगा.

आरोपी नीरव मोदी

इससे पहले भी इंटरपोल के जरिए ये नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन वो कुछ ही देशों के लिए था. अब ये नोटिस दुनिया भर के लिए है. हालांकि, नीरव मोदी अभी कहा हैं इस बात की सीबीआई के पास अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

उधर, पंजाब नेशनल बैंक को 11,500 करोड़ की चोट देने वाले नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोर्चा खोल रखा है. देशभर में मोदी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हुई है. भरपाई के लिए मोदी के व्यापारिक शोरूम और आवास पर छापेमारी कर 5100 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है. कुर्ला और ठाणे के जिली शोरूम को प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें : BJP को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस नया मुख्यालय, पीएम मोदी और शाह ने किया उदघाटन

पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कड़ी पीएनबी के रिटायर डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी हैं. गोकुलनाथ शेट्टी पर दूसरे कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग जारी कर नीरव मोदी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है.

इस लूट के प्रकरण में नीरव मोदी की पत्नी ऐमी, नीरव मोदी का भाई निशाल, और उनके चाचा मेहुल चोकसी आरोपी हैं साथ ही बैंक अधिकारियों में गोकुल शेट्टी (डिप्टी मैनेजर, पीएनबी), मनोज खरट एवं क्लर्क समेत 10 अन्य आरोपी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : एक और बैंक घोटाला आया सामने, उद्योगपति विक्रम कोठारी फरार

पीएनबी ने कार्यवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त अन्य 8 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जिसके बाद बैंक के निलंबित कर्मचारियों की कुल संख्या 18 पहुंच गई है. निलंबित कर्मचारियों में जनरल मैनेजर लेवल के अधिकारी भी शामिल हैं.

LIVE TV