गजब हो गया भई, सीबीआई को मारना पड़ा CBI पर छापा…

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में गुरुवार की शाम को सीबीआई की एंटी करप्शन की छह सदस्यीय टीम ने कछवां थाने की फोर्स के साथ एक मकान में छापेमारी कर चार घंटे तक तलाशी ली। छापेमारी में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने आरोपित के घर से कागजात बरामद किया।

CBI

टीम ने बताया कि वह दो दिनों तक रह कर पड़ताल करेगी। सीबीआई टीम के छापेमारी से गांव में हड़कंप मचा रहा। क्षेत्र के के बरैनी गांव निवासी एक युवक दिल्ली और मुंबई में लोगों को फर्जी तरीके से सीबीआई का अधिकारी बनकर ठगता था। मामले में शिकायत होने के बाद आरोपित को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था।

गिरफ्तार आरोपित के घर पर गुरुवार की शाम को सीबीआई  की छह सदस्ययी टीम कछवां थाने को सूचना देकर फोर्स के साथ पहुंची। टीम ने युवक के घर पर चार घंटे तक सघन तलाशी लेने के बाद कुछ जरुरी कागजात बरामद कर कछवां थाने आई।

एक बार फिर कोहली निकले सैर – सपाटे पर , अनुष्का संग शेयर की तस्वीरें…

टीम ने बताया कि वह दो दिनों तक तह कर मामले की पड़ताल करेगी। इस संबंध में कछवां एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बरैनी निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ डिंपल सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था। वह मुंबई में गिरफ्तार हो चुका है। उसी सिलसिले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम छापेमारी करने आई है।

LIVE TV