कई साल बाद कान्स के रेड कारपेट पर होगी इस सेलिब्रिटी की एंट्री

कान्स: डेनमार्क के निर्देशक लार्स वॉन ट्राएर कान्स फिल्म महोत्सव में शामिल होने पर 2011 में लगी रोक के बाद मई में फिर से समारोह में वापसी करेंगे। एडोल्फ हिटलर के बारे में विवादित टिप्पणी करने को लेकर मई 2011 में इस महोत्सव में उनके शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी।

लार्स वॉन ट्राएर

वेबसाइट ‘द गॉर्डियन डॉट कॉम’ के मुताबिक, महोत्सव के प्रतिनिधि थियरी फ्रेमॉक्स ने खुलासा किया कि 2018 में 61 वर्षीय वॉन ट्राएर की वापसी हो रही है।

फ्रेमॉक्स ने एक फ्रेंच रेडियो को बताया, “इस बारे में शायद कोई घोषणा हो।”

फिल्मकार की मैट डिलन और उमा थर्मन अभिनीत फिल्म ‘द हाउस दैट जैक बिल्ट’ को महोत्सव में एक स्लॉट के साथ लिंक किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नेहा-हिमांश की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया तहलका, मिलें एक करोड़ व्यूज

निर्देशक को 2011 से महोत्सव में निमंत्रित नहीं किया जा रहा था, जब उनकी फिल्म ‘मैलेनकोलिया’ की स्क्रीनिंग महोत्सव की मुख्य प्रतियोगिता में हुई थी।

एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रॉएर से जब उनकी जर्मन जड़ों और नाजी एस्थेटिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान दे डाला।

उन्होंने उस समय कहा था, “मैं लंबे अर्से तक सोचता रहा कि मैं एक यहूदी हूं, और मैं बहुत खुश था..लेकिन फिर पता चला कि मैं यहूदी नहीं हूं और फिर मुझे पता चाल कि मैं वास्तव में एक नाजी हूं क्योंकि मेरा परिवार जर्मन था, इस बात ने भी मुझे कुछ खुशी दी। मैं और क्या कह सकता हूं?”

यह भी पढ़ेंः BirthdaySpecial: थप्पड़ से लगेगा डर, जब जानेंगे ललिता पवार का सच  

इस बीच फिल्म अभिनेत्री कस्टर्न डंस्ट ने निर्देशक से चुप रहने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण देना जारी रखा।

ट्राएर ने कहा, “मैं हिटलर को समझता हूं, मुझे लगता है कि उसने कुछ गलत काम किए, बिल्कुल किए। लेकिन, अंत में मैं उसे उसके बंकर में बैठे देखता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस शख्स को समझता हूं, मैं उससे थोड़ी सहानुभूति रखता हूं।”

 

LIVE TV