CAB के विरोध प्रदर्शन के चलते फीकी पड़ी ताजमहल की चमक, कम हुए पर्यटक

PLACE:- AGRA 

देश के कई हिस्सो में CAB के विरोध प्रदर्शन के चलते ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या पर भी पड़ा है,  दिल्ली सहित देश के अन्य क्षेत्र में चल रहे नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में हिंसक प्रदर्शन का असर विश्वदायी ईमारत ताजमहल पर देखने को मिल रहा है, ताजमहल पर रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते है पर पिछले कुछ दिनों में आगरा आने वाले पर्यटको की संख्या में गिरावट आई है।

ताजमहल

जिस पर आगरा के एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि देखिय अभी जो हालात बने हुए है उसको दृष्टिगत देखते हुए पुलिस की तरफ से प्रशासन की तरफ से काफी स्टेप इसमे लिए गए हैं.  ताजमहल और अन्य जो भी मोनुमेंट्स हैं आगरा के अंदर सब पर प्रॉपर डिप्लोमेट है और काफी सुरक्षित है सारी चीजें।

मेरी अपील है टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा संख्या में यंहा पर आएं और आगरा के जो भी टूरिस्ट प्लेसेस हैं उसका आनंद लें। और पर्यटन थाना जो कि टूरिस्ट्स की सारी समस्याओं को सुनता है तो उनको फोन भी आते है कि किस तरीके का माहौल है आगरा के अंदर किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम या गंदा माहौल नही है।

BIGG BOSS 13 ! घर के अंदर पारस ने खेला ऐसा खेल कि उल्टा पड़ा सारा दाव , जाने कैसे…

वहीं अधीक्षण पुरातत्वविद आगरा वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में हम इस वर्ष समय को ही देखें तो दर्शकों की संख्या में निश्चित तौर पर कुछ कमी दर्ज हुई है और यह कहा जा रहा है कि समाज मे देश मे जो स्तिथियाँ बनी हुई हैं और CAB की बजह से आज पास के छेत्रों में जो तनाव बना हुआ है पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है  सायद वही कारण है जिस की वजह से लोग कम आ रहे हैं।

और रमेश वाधवा अध्यक्ष होटल एंड रेस्टॉरेंट ऑनर एसोसिएशन ऑफ आगरा ने बताया कि सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर जो विरोध चल रहा है उसका थोड़ा सा तो आगरा में असर दिखने को मिला है कुछ परसेंटेज ऑफ बुकिंग कैंसिल हुई हैं कहीं कंही होटल्स के अंदर कुआरी भी आई की टूरिस्ट इस इस तरह घबरा रहा है तो मैंने कहा कि बोलिये इस तरह की कोई समस्या नही है ।

LIVE TV