CAA विरोध को लेकर विपक्ष की बैठक आज, बसपा और TMC कर सकती हैं किनारा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज फिर से विपक्ष की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ये सुगबुगाहट है कि बसपा और TMC ने इस बैठक से किनारा कर लिया है. आपको बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के मद्देनजर सोनिया गांधी ने वाम मोर्चा सहित सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. अब ऐसा लग रहा है कि ममता और मायावती ने फिलहाल इस बैठक से किनारा कर लिया है.

कांग्रेस की बैठक

विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता और मायावती-

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक CAA यानि नागरिकता कानून का खुलकर विरोध किया है. साथ ही देश में नागरिकता कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसा के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो TMC और बसपा ने इस बैठक से किनारा कर लिया है.

अब वीआईपी सुरक्षा में नहीं तैनात होंगे एनएसजी कमांडो, CRPF और CISF को मिलेगा जिम्मा

फिलहाल मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि राजस्थान कांग्रेसी सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन दिये जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहां बसपा के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतया विश्वासघाती है।

LIVE TV