CAA के बाद अब ये नया कानून लाने की तैयारी में केंद्र सरकार, जानिए क्या होगा बदलाव

देश में नागरिकता संशोधन कानून CAA और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC लागू करने के बाद अब एक नया कानून लाने की तैयारी में है. पहले ही देश में CAA और NRC को लेकर पहचान सम्बन्धी दस्तावेजों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सूत्रों के अनुसार सरकार आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने की तैयारी में है. इसे आवश्यक बनाने के लिए सरकार नया कानून लाने की तैयारी में हैं.

आधार कार्ड और पहचान पत्र

अब आधार कार्ड से जुड़ेगा मतदाता पहचान पत्र-

देश में पहले ही CAA और NRC को लेकर माहौल गर्म है. इसी बीच सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का मन बना लिया है. इसे अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए सरकार कानून लाने जा रही है. कानून मंत्रालय को चुनाव आयोग से मिले इस सुझाव को मां लिया है. अब जल्द ही इसे लेकर कोई बड़ा फैसला आ सकता है. मंत्रालय ने इसे लेकर कैबिनेट नोट तैयार करना शुरू कर दिया है.

फांसी से बचने को निर्भया के दोषियों ने खेला नया दांव, दायर की नई याचिका

जनप्रतिनिधित्व कानून में बदलाव की तैयारी में मंत्रालय-

सूत्रों की मानें तो कानून मंत्रालय जनप्रतिनिधित्व कानून में कुछ बदलाव की तैयारी कर रहा है और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समिति के सामने यह संशोधन पेश किया जाएगा, ताकि इस संबंध में एक विधेयक बनाया जा सके और इसे संसद में पेश किया जा सके.

LIVE TV