Budget 2019 Live: पशुपालन और मत्स्य पालन को आगे बढ़ाने वाले किसानों को बड़ी राहत

नई दिल्ली। मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं कर रहे हैं।

घोणणा करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज सहायता और समय से कर्ज के भुगतान पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज सहायता मिलेगी। उन्होंने पशुपालन और मछली पालन से जुड़े किसानों को 2% ब्याज सहायता की घोषणा की । राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये किया।

छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसानों को आय सपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फैसला किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन रखने वाले किसानों को हर साल 6000 रुपये दिये जएंगे। ये राशि तीन किश्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

इससे करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ होगा। योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी। 25 करोड़ रुपये चालू वर्ष के लिए और 2019-20 के लिए 75000 करोड़ राशि के प्रावधान का प्रस्ताव।

2019-20 में वित्तीय घाटा 3 फीसदी रहने का अनुमान: गोयल

वित्त मंत्री ने कहा- हमारे मेहनती किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने इतिहास में पहली बार सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक तय किया।

हमारी सरकार की किसान समर्थन नीतियों की वजह से पैदावार बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने और भारत में खाद्य महंगाई में कमी के चलते उनकी आय में कमी आई। इसलिए गरीब किसानों को आय सपोर्ट की जरूरत है।

आज से GST कानून में 46 बदलाव, राहत के साथ बढ़ सकती है टेंशन

LIVE TV