बदायूं:बस और कार की टक्कर में दो की मौत, छह घायल

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्कूल बस और कार की भिड़ंत हो गई जिसके चलते कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर की रहने वाली महिलाएं स्वयं सहायता समूह के कार्य से सोमवार को कार से विकास भवन जा रही थीं। सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाईपास पर नवादा बिजली घर के पास पटेल चौक की ओर से आ रही स्कूल बस और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बस में बैठे 28 बच्चे सुरक्षित रहे। हादसे में कार सवार बरौर गांव की संगीता देवी, मुनीषा, छोटी, विनीता, पूनम, ममता देवी, सुशीला और चालक सौरभ निवासी मीरापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के वक़्त राहगीरों ने कार में फंसे घायलों को बहार निकाला।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां चौतीस वर्षीय संगीता की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। सुबह करीब 11 बजे परिजन उन्हें लेकर बरेली जा रहे थे, नगर रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। देर शाम करीब सवा सात बजे जिला अस्पताल में भर्ती मुनीषा ने भी दम तोड़ दिया।

मुनीषा की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा सदर कोतवाल राजकुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। हालांकि इस मामले में अभी परिजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। सीओ सिटी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। फरार बस चालक की तलाश जारी है।

LIVE TV