BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में नौकरी पाने के लिए शानदार मौका, इन पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
( माही )
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल होने का शानदार मौका हैं। बीएसएफ ने ग्रुप बी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 जून तक है।
वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती के तहत बीएसएफ में ग्रुप बी के कुल 90 पद भरे जाएंगे। जिनमें जूनियर इंजीनियर सब इंस्पेक्टर, विद्युत के 32, इंस्पेक्टर के 1 एवं सब इंस्पेक्टर के 57 पद शामिल हैं।
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
सैलरी
इंस्पेक्टर पोस्ट- 7वें वेतन आयोग के तहत 44,900 रुपये – 1,42,400 रुपये
सब-इंस्पेक्टर और जेई पोस्ट- 35,400 रुपये – 1,12,400 रुपये
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट): मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स): मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
जूनियर इंजीनियर या सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल): इस पोस्ट के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये है जबकि महिला व अन्य सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नजदीकी अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। इनमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शामिल है।
आवेदन करने की तारीख
25 अप्रैल 2022- 8 जून 2022